विवाहिता से दुष्कर्म कर फरार रहने वाला लोन फायनेंस कंपनी का मैनेजर पुलिस के हत्थे चढ़ा

SHARE:

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
जशपुर । महिला संबंधी अपराधों पर जशपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। पति से अलग कर विवाहिता को शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, पीडि़ता हुई गर्भवती। चौकी करडेगा, थाना तपकरा क्षेत्र के एक ग्राम की घटना। आरोपी के विरूद्ध थाना तपकरा में 64(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज। नाम आरोपी:- आशीष कुमार पैंकरा उम्र 28 साल निवासी बिरिमकेला थाना बतौली जिला सरगुजा छ.ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 29 वर्षीय विवाहिता ने दिनांक 08.05.2025 को चौकी करडेगा थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका सीतापुर क्षेत्र में है, उसका विवाह चौकी करडेगा क्षेत्र के एक ग्राम के युवक से हुआ है। इसके पति की ओर से पूर्व से 01 पुत्र है। वर्ष 2018 से यह महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही थी एवं समूह का संचालन कर रही थी। इसी दौरान वर्ष 2021 में स्पंदना मायक्रोफायनेंस लोन कंपनी का मैनेजर आशीष कुमार पैंकरा इनके गांव आया और काम पड़ेगा कहकर प्रार्थिया से उसका मोबाईल नंबर ले लिया और बातचीत होता था। इसी दौरान माह मई 2022 में जब इसके घर में कोई नहीं था उस दौरान आरोपी इसके पास आकर झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। तत्पष्चात् प्रार्थिया को अषीष अपने किराये के घर कुनकुरी ले जाकर 03 वर्ष तक पति-पत्नि के रूप में रखा, इस दौरान प्रार्थिया गर्भवती हो गई एवं आरोपी ने उससे शादी करने साफ इंकार कर दिया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में धारा 64(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर आरोपी आशीष कुमार पैंकरा फरार हो गया था, पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, इस दौरान मुखबीर की सूचना पर उसके कुनकुरी क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी आशीष कुमार पैंकरा उम्र 28 साल निवासी बिरिमकेला थाना बतौली के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 05.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करडेगा उप निरीक्षक भागवत नायकर, प्र.आर. भगत राम गोरे, आर. 514 राजकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now