पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; ISI से जुड़े दो बदमाश छह पिस्तौल सहित गिरफ्तार

SHARE:

तरनतारन  पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस ने लखना गांव से सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से अत्याधुनिक छह पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के सभी संपर्कों की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ऐसे मॉड्यूल को बेअसर करने और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now