बेंगलुरु भगदड़ हादसा : CM, डिप्टी सीएम और क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

SHARE:

बेंगलुरु । IPL 2025 में पहली बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न बुधवार को दर्दनाक हादसे में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए जमा हुई भारी भीड़ में मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कब्बन पार्क थाने में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार और क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इन पर भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।

चश्मदीद बोले- जो गिरा, वो उठ नहीं पाया
चश्मदीदों के अनुसार, भगदड़ इतनी भयानक थी कि जो व्यक्ति गिरा, वह फिर उठ नहीं सका। भीड़ के कारण एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाई। लोग घायलों को सड़क पर ही सीपीआर देते देखे गए। एबीएम मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 13 से 33 वर्ष के बीच है। इनकी मौत सिर, रीढ़ और पेट में गंभीर चोट लगने से हुई।

मुख्यमंत्री बोले- हादसे का बचाव नहीं, पर तुलना गलत
हादसे के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “मैं इस घटना का बचाव नहीं कर रहा हूं, लेकिन देश में पहले भी बड़े हादसे हुए हैं, जैसे कुंभ मेले में 50-60 लोगों की जान गई थी।” उन्होंने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि इससे सरकार जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। विपक्षी भाजपा ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now