जशपुर । जशपुर पुलिस ने एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में विवेकानंद साय उर्फ विवेक (22) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम तेलाईन मेन रोड में हुई थी। 16 जनवरी 2025 को तुमला थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव के प्रार्थी ने अपने परिजनों के साथ थाने में सूचना दी थी कि उनके परिवार की एक लड़की 15 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे बैंक में केवाईसी कराने गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था। अगले दिन, 16 जनवरी 2025 को उन्हें सूचना मिली कि युवती का शव एक खेत में पड़ा है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि मृतिका ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। विसरा रिपोर्ट के वैज्ञानिक परीक्षण से भी पुष्टि हुई कि युवती ने “ऑर्गेनो फास्फोरस कीटनाशक” का सेवन किया था और उसकी मृत्यु आत्महत्या के कारण हुई।
प्रेम प्रसंग और आत्महत्या के लिए उकसाना
गवाहों के बयानों के आधार पर यह सामने आया कि मृतिका विवेकानंद साय उर्फ विवेक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। चूंकि वे अलग-अलग जातियों के थे, आरोपी विवेकानंद साय ने मृतिका से यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि “तेरे से शादी नहीं करूंगा, जाओ जो करना है कर लो, मरना है तो मर जाओ।” इन शब्दों से मानसिक रूप से पीडि़त होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस पूछताछ में आरोपी विवेकानंद साय ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) की धारा 108 के तहत पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे 4 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक 515 जयप्रताप एक्का, आरक्षक भागेष्वर साय और सैनिक 350 गुनेष्वर साय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




