जीई रोड-टाटीबंध से अटारी मार्ग को कब्जा मुक्त करवाया

SHARE:

रायपुर । नगर निगम रायपुर द्वारा यातायात सुविधा को सुगम बनाने के लिए आज विभिन्न वार्डों में अवैध कब्जा हटाया गया। यह अभियान टाटीबंध से अटारी तथा अग्रसेन चौक से लेकर चौबे कॉलोनी एवं जीई मार्ग में चलाया गया। नगर निगम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में विभिन्न मार्गों में इस समय शिकायतें आने पर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। यह अभियान मालवीय रोड सहित अन्य मार्गों में चलाया गया है। इसके अंतर्गत अवैध पोस्टर भी हटाए गए हैं। गरीबों का कहना है कि आए दिन ठेला गुमटियों को हटाने के कारण यहां पर जीविकोपार्जन को लेकर समस्या आ रही है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सड़क यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही जारी है। इस क्रम में टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩ दस्ता की टीम ने टाटीबंध से अटारी जाने वाले मार्ग में अभियान चलाकर मार्ग को जनहित में जनसुविधा हेतु कब्जा मुक्त करवाकर सुगम और सुव्यवस्थित यातायात कायम कर नागरिको को त्वरित राहत दिलवायी। नगर निगम जोन 10 क्षेत्र में नगर निवेश विभाग ने बारिश पूर्व नाले में अवैध कब्जा जमाकर बनाये गये पाटो को जेसीबी मशीन लगाकर तोडते हुए सफ ाई की बाधा को हटाने की कार्यवाही जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जोन 10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे के निर्देश पर उप अभियंता अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में की। नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने विधानसभा मार्ग में चैक चैराहो , विद्युत पोलो, मार्ग विभाजक के मध्य अवैध बैनर पोस्टरो को जप्त कर हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत की। नगर निवेश उडनदस्ता एवं जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 6 क्षेत्र के तहत पचपेडी नाका चैक से टिकरापारा पुजारी पार्क तक मुख्य मार्ग को अवैध कब्जो से मुक्त करवाकर सुगम यातायात कायम करने कार्यवाही की । यह कार्यवाही टिकरापारा से पुराना घमतरी मार्ग तक की गई जिससे नागरिको को सडक यातायात जाम से त्वरित राहत प्राप्त हुई।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now