वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजा की मौत

SHARE:

चित्रकूट । दोस्त की बारात में जा रहे बाइक सवार मामा-भांजा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। दोनों पूना में रहकर काम करते थे। रविवार की सुबह ही पूना से आए थे। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।

रैपुरा थाना क्षेत्र के देहरुच निवासी चुन्ना प्रसाद कोटार्य ने बताया कि उसका छोटा भाई जगदीश (32), अपने भांजा चनहट निवासी सुखलाल (23) के साथ गांव निवासी दोस्त शिवबोध रैदास की बारात में परसौंजा गांव बाइक से रात करीब नौ बजे जा रहे थे। तभी कुचारम के पास पहुंचते ही पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क में गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पहाड़ी लेकर पहुंची। वहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जगदीश के एक भाई शत्रुघन व छह बहन और मां रमसखिया देवी है। सभी का घटना के बाद रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। इसी तरह चनहट निवासी रामसजीवन ने बताया कि उसके एक पुत्र लालचंद्र बचा हैं। दो बहन, मां गोमती देवी हैं। बताया कि उसका बेटा सुखलाल व उसका मामा जगदीश और जिसकी शादी में शामिल होने आए थे। सभी पूना में एक साथ रहते थे। बेटा व उसका मामा रविवार की सुबह करीब 10 बजे पूना से आए थे। दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now