विश्व साइकिल दिवस पर फिट इंडिया अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली

SHARE:

स्वस्थ जीवनशैली का दिया गया संदेश

बलरामपुर :- विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के शंकरगढ़ में खेलो इंडिया लघु सेंटर के खिलाड़ियों ने फिट इंडिया के तहत सायकिल रैली निकाली। इस कार्यक्रम में सेंटर से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को सशक्त करना रहा है। रैली की शुरुआत उत्साह और ऊर्जा से सुबह करीब 07 बजे शंकरगढ़ के खेलो इंडिया लघु सेंटर परिसर से रैली की शुरुआत हुई। प्रतिभागियों ने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य, अनुशासन, और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित किया कि सायकिल केवल एक परिवहन का माध्यम नहीं है बल्कि यह शारीरिक व्यायाम का भी एक बेहतरीन तरीका है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियाँ, मधुमेह, मोटापा जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मार्कुस कुजूर ने कहा कि फिट इंडिया केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह जीवनशैली में बदलाव लाने का एक राष्ट्रीय प्रयास है। तकनीकी दुनिया में आज की पीढ़ी को फिटनेस के प्रति प्रेरित कर शारीरिक रूप से सक्रिय बनाना आवश्यक है। जिससे बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा। रोजाना लगभग 30 मिनट साइकिल चलाने से मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग और तनाव जैसी समस्याओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। साइकिल रैली के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now