सहकारी समिति से सेवा निवृत्त हुए रामस्वरूप जायसवाल

SHARE:

हरदीबाजार: सहकारी बैंक हरदीबाजार शाखा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारी रामस्वरूप जायसवाल अपनी सेवा काल पूर्ण कर 62 वर्ष की आयु में सेवा निवृत्त हुए, जायसवाल सहकारी समिति हरदीबाजार में सन 1992 से लगातार अपनी सेवा दे रहे थे, और अभी वर्तमान में सहकारी समिति कोरबी में विक्रेता पद पर कार्यरत थे।

आस पास गांव के किसान उनसे व्यावहारिक रूप से काफी परिचित थे वे लगातार इस क्षेत्र में 30 साल से अधिक समय तक किसानों के बीच रहे है।

इस मौके पर समाज सेवी सैय्यद कलाम, रामशरण राठौर, सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी विनोद कंवर , प्रबंधक समुद सिंह, शैलेन्द्र राठौर , भूपेंद्र तिवारी, पवन राठौर सहकारी समिति के कृषक शिव मरकाम, मौसम राठौर, जयराम अमृत लाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now