रायपुर में हादसे की दहशत : विशाल विज्ञापन बोर्ड गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त

SHARE:

रायपुर । शहर में जगह-जगह लगे बड़े-बड़े होर्डिंग अब लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। रविवार की सुबह मरीन ड्राइव चौक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां तिरंगा यात्रा के दौरान एक भारी-भरकम कट-आउट का लोहे का फ्रेम अचानक गिर पड़ा, जिससे दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि इन कारों में बैठे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के कारण इलाके में कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इस वक्त शहर में लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते कई पुराने होर्डिंग और स्वागत द्वार कमजोर हो चुके हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। नगर निगम ने पिछले महीने इन स्ट्रक्चर्स की जांच कर संबंधित एजेंसियों से सुरक्षा प्रमाण पत्र मांगे थे, लेकिन यह अभियान कुछ ही दिनों में ठंडे बस्ते में चला गया। फिलहाल राजधानी में सैकड़ों ऐसे खतरनाक होर्डिंग्स मौजूद हैं, जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now