सेवानिवृत्ति तिथि पर ही मिली पेंशन स्वीकृति

SHARE:

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

 

बलरामपुर :- कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने आज सेवानिवृत हुए व्याख्याता सीताराम जायसवाल को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर ही पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने जायसवाल को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीताराम जायसवाल ने कुल 41 वर्ष 4 माह की अवधि में शासकीय सेवा पूर्ण की। उन्होंने 16 जनवरी 1984 को एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ की थीं। इस दीर्घ सेवाकाल के दौरान उन्होंने शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान दिया। शासन की मंशा है कि सेवानिवृत्त होने वाले प्रत्येक शासकीय सेवक को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर ही पेंशन तथा अन्य सेवा लाभों की स्वीकृति प्रदान की जाए। इसी कड़ी में सीताराम जायसवाल को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन से संबंधित स्वीकृति दी गई।

जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्ति तिथि के कम से कम एक माह पूर्व सभी कर्मचारी अपने पेंशन प्रपत्र को ऑनलाइन माध्यम से भरकर अपने संबंधित कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करें। इससे समय पर पेंशन स्वीकृति संभव हो सकेगी और यदि किसी कर्मचारी को पेंशन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई या तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वे जिला कोषालय अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन व सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now