नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने किया बड़ा फेरबदल, जिले के थाना प्रभारियों के किए तबादले

SHARE:

जांजगीर। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने जिले के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए जिले के थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया है, जिसमें निरीक्षक मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा को रक्षित केंद्र संबद्ध कर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह को थाना प्रभारी बलौदा का कमान संभाला गया है। इसी प्रकार निरीक्षक अशोक वैष्णव को थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक कमलेश शेंडे को थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरी पारस पटेल को थाना नवागढ़ से थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरी. विनोद जटवार थाना प्रभारी मुलमुला जो लंबे समय से मेडिकल पर चल रहे थे जिसको थाना मुलमुला से रक्षित केंद्र पदस्थ किया गया है, तथा सउनि सियाराम यादव को रक्षित केन्द्र जांजगीर से थाना शिवरीनारायण एवं सउनि नीतमणी कुसुम थाना शिवरीनारायण को थाना बम्हनीडीह में पदस्थ किया गया है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now