बाढ एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

SHARE:

बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के निर्देश

 

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय ने जिले में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन राहत कार्यों व पूर्व तैयारियों के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों की तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके एवं सभी संबंधित विभागों में समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने बाढ़ से निपटने के लिए समुचित एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, कमांडेट सशस्त्र बल श्री निर्मल बैस, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहर, जिला अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू सहित सर्व एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री महोबे ने जिले एवं तहसील में 24×7 बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने कहा। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता तथा जीवन रक्षक दवाइयों का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित करने के साथ पेयजल के स्रोतों की सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों की सूची तैयार कर सतत निगरानी रखने, सुरक्षित स्थानों की पहचान कर वहां लोगों को पहुँचाने की पूर्व योजना बनाने, बचाव कार्यों हेतु उपकरणों एवं नावों को क्रियाशील रखने एवं प्रशिक्षित बचाव कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। नगरीय क्षेत्रों में नालों की नियमित सफाई, बड़ी नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी तथा जलाशयों से जल प्रवाह की सूचना समय पर निचले क्षेत्रों को प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कुदरी बैराज, देवरी पिकनिक स्पॉट एवं शिवरीनारायण तट किनारे सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की सूची तैयार कर आवकश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, बाढ़ बचाव प्रशिक्षित जवानो की टीम तैनात करने कहा। उन्होंने बाढ़ बचाव के लिए नियुक्त जवानो एवं बचाव सामग्री को प्रभावित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने की तैयारी करने कहा। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुशल तैराकों की सूची संकलित करने के निर्देश दिए है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now