बलौदाबाजार। जिले की थाना लवन पुलिस ने समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम खैंदा खार जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। तथा जुआरियों से नगदी रकम 33,390 रूपये एवं 52 पत्ती ताश तथा 05 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना समाधान सेलप्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। समाधान सेल के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 27.05.2025 को साइबर सेल एवं थाना लवन की संयुक्त पुलिस द्वारा ग्राम खैंदा खार में जुआ खेलते हुए 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी 33,390 एवं 52 पत्ती ताश तथा 05 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना लवन में धारा 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामले में पुलिस ने विजय सोनवानी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन, जुगरू बंजारे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन, रमेश कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन,संजय टंडन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन, छत्तु भारती उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन, टिकेश्वर धृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन, बंसू भारती उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन, ललित कुमार बारेन उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम ढाबाडीह थाना लवन, उमेश वर्मा निवासी ग्राम बगबुडा थाना लवन तथा ओम प्रकाश मनहरे उर्फ मोनो निवासी ग्राम डोटोपार थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया है।




