नैला चौकी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

SHARE:

जांजगीर। नैला चौकी क्षेत्र में एक पुरानी रंजिश के चलते हुए चाकूबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। प्रार्थी अनिश सूर्यवंशी, निवासी नैला, पर 23 मई 2025 को जितेश सूर्यवंशी नामक युवक ने अश्लील गालियां देते हुए सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी नैला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 461/25, धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी जितेश सूर्यवंशी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पुरानी रंजिश के कारण चाकू से हमला किया था। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 20 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी तथा एएसआई शेख सफिउल्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now