तेलंगाना से गिरफ्तार हुआ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी, चांपा पुलिस की तत्परता से हुआ बड़ा खुलासा

SHARE:

जांजगीर-चांपा। एक युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी मनीष कुमार साहू को चांपा पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। थाना चांपा में दर्ज अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 376(2)(एन) भादंवि के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी।घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर 25 मई 2025 को तेलंगाना से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर 26 मई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), उप निरीक्षक बी. एस. लकड़ा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन तथा आरक्षक वीरेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता से न केवल फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई बल्कि पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now