झेलम-चिनाब और रावी नदी में अब यात्री क्रूज जहाज में कर सकेंगे सफर, जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म को लगेंगे चार चांद

SHARE:

श्रीनगर  । झेलम, चिनाब और रावी नदियों में अब यात्री क्रूज जहाजों में भी लुफ्त उठा सकेंगे। प्रदेश प्रशासन ने 20 यात्रियों तक की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक-संचालित क्रूज जहाजों को खरीदने का प्लान बनाया है। प्रदेश में प्रमुख नदियों अंतर्देशीय जल परिवहन (आइडब्ल्यूटी) शुरू करने की जारी प्रक्रिया की उच्चस्तरी बैठक में समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव अटल डुल्लु ने जानकारी दी।
नागरिक सचिवालय में हुई बैठक में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) के अध्यक्ष के अलावा जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, मंडलायुक्त कश्मीर ,पर्यटन विभाग के सचिवायुक्त, परिवहन सचिव, पीडब्लयूडी सचिव और प्रदेश प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जम्मू-कश्मीर में नदी प्रणालियां-विशेष रूप से झेलम, चिनाब और रावी-कई जिलों को जोड़ती हैं, जिससे लागत प्रभावी, कम भीड़भाड़ वाला और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन नेटवर्क विकसित करने का अनूठा अवसर मिलता है। मुख्य सचिव ने पर्यटन, परिवहन और पीडब्ल्यूडी विभागों के समन्वय में टर्मिनलों और इलेक्ट्रिक क्रूज संचालन सहित आवश्यक बुनियादी ढांचे के सहयोगात्मक विकास का आह्वान किया। आइडब्लयूएआइ के प्रतिनिधियों ने अपने प्रारंभिक सर्वेक्षणों के निष्कर्ष प्रस्तुत किए, जो जल परिवहन के लिए नदी के हिस्सों की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए आयोजित किए थे। सर्वेक्षणों ने आइडब्लयूटी संचालन के लिए झेलम, चिनाब और रावी नदियों पर व्यवहार्य खंडों की पहचान की। यह भी रेखांकित किया गया कि अंतर्देशीय जल परिवहन का विकास भारत सरकार की नदी परिवहन को उसके आराम, दक्षता और प्रदूषण मुक्त प्रकृति के लिए बढ़ावा देने की राष्ट्रीय नीति के अनुरूप है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now