खड़े वाहन से ट्रेलर टकराया, चालक फंसा केबीन में

SHARE:

तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
कोरबा । कटघोरा-छुरी मुख्य मार्ग पर आज तडके करीब 5 बजे एक दिल दहला देने वाला सडक हादसा हो गया। सडक किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा दूसरा ट्रेलर जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसका चालक अनीश पटेल केबिन में स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया। जिसे तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई थी और जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके बाद में यातायात पुलिस एवं कटघोरा पुलिस के जवानों ने पहुंचकर सामान्य कराया।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से 3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों ट्रेलर कोरबा की ओर जा रहे थे, जिसमें से एक में राखड़ लोड था। टक्कर के बाद एक वाहन का डीजल और ऑयल टैंक फट गया। सडक पर फैले तेल की वजह से कई बाइक सवार भी फिसलकर घायल हो गए।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now