विद्या निकेतन” में किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण आहार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित  

SHARE:

कोरबा पुरानी बस्ती दूरपा रोड स्थित विद्या निकेतन पूर्व माध्यमिक शाला रानी रोड में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका जिया सोनी द्वारा “किशोरी बालिका पोषण आहार जागरूकता” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

 

कार्यक्रम के दौरान जिया सोनी ने छात्राओं को दूध, फल, हरी सब्ज़ियां, अंकुरित अनाज (चना, मूंग), मोटे अनाज (जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का) से बने भोजन को दैनिक जीवन में शामिल करने और इनके पोषण लाभों की जानकारी दी। साथ ही, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

 

छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए भोजन से पहले और बाद में हाथ धोने तथा ढके हुए भोजन के सेवन की सलाह दी गई। साथ ही, प्रतिदिन व्यायाम और प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करने का भी सुझाव दिया गया।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या आसमा अली, शिक्षिका सना, शशि तुलसी दीवान तथा छात्राएं रामकुमारी, प्रिया, पायल, डिंपल, धनेश्वरी, शुभांगी, हर्षिता, खुशबू, नेहा, रजिया, मुस्कान, परी, सोनाली, समा आदि की विशेष भूमिका रही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now