रायगढ़ । महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जगबूदी नदी में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग मुंबई से देवरुख की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। वहीं, इससे पहले मुंबई के बोरीवली इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना देर शाम हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस-मर्डर का केस दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच कर रही है।




