बंगाल में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 5 झुलसे

SHARE:

नादिया/जलपाईगुड़ी। उमस और गर्मी की मार झेल रहें बंगाल के दो जिलों में बृहस्पतिवार को बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए हैं। पहली घटना नदिया जिले के सुत्रगढ़ की है। जहां पितपुत्र बबई घोष काशी घोष की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं बिजली गिरने से झुलसे एक व्यक्ति पगला साधुखां का फिलहाल नादिया के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार अचानक बारिश होने के कारण उक्त लोगों ने इलाके के एक काली मंदिर के पास एक बड़े बरगद के पेड़ के नीचे शरण ली थी कि घटना घटी। स्थानीय निवासियों ने तीनों को तुरंत शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बबाई घोष और काशी दास को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि घायल पगला साधुखां की हालत गंभीर है। वहीं बिजली गिरने से तीसरी मौत उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में हुई, जहां तीन अन्य लोग भी झुलस गए। यह घटना मल्लिकपाड़ा में हुई जहां प्रभात चंद्र रॉय (52) की बारिश के दौरान आकाशी बिजली के शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। जबकि झुसले गए लोगों में बसंती रॉय नामक एक महिला भी शामिल है जो गंभीर रूप से झुसल गई है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now