अनियंत्रित ऑटो पलटी, दो की मौत, 8 यात्री जख्मी

SHARE:

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलौड़ी के समीप की घटना
सोनभद्र । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलौड़ी के समीप शुक्रवार दोपहर बाद अनियंत्रित ऑटो पलट गई। जिसमें सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस सड़क हादसे में वृद्ध मां व बेटे की मौत हो गयी। जबकि घायलों को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।  जानकारी के अनुसार रावट्र्सगंज-खलियारी स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित ऑटो रावट्र्सगंज से खलियारी की तरफ जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर बेलौड़ी के पास पलट गया। जिसमें सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल सीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।   पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित डायट परिसर में समाज कल्याण राज्य मंत्री द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे कि ऑटो पलट गई। सड़क हादसे में  विश्वनाथ कनौजिया उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र स्व0रामसनेही कनौजिया तथा संपत देवी उम्र करीब 80 वर्ष पत्नी स्व0रामसनेही कनौजिया निवासी ग्राम शाहपुर थाना पन्नूगंज की मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भिजवा दी। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को किसी के द्वारा प्रार्थना पत्र नहीं मिला है प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्यवाही की बात कही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now