चार साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कामयाबी

SHARE:

बस्ती । बस्ती जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी दीपक, पुलिस को देखते ही हिंसक हो उठा और उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने साहसिक ढंग से मोर्चा संभाला और आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। यह मुठभेड़ मूड़घाट इलाके के पास हुई। घायल आरोपी दीपक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दीपक बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद जिलेभर में आक्रोश था और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। लगातार सर्च ऑपरेशन और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और आखिरकार 24 घंटे के भीतर उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने कहा, इस तरह के जघन्य अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। बच्ची का परिवार फिलहाल सदमे में है और प्रशासन ने उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने बस्ती पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की सराहना करते हुए आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now