दुर्ग । जिले के नंदिनी क्षेत्र के मुरमंदा स्थित श्री गंगा पैडी प्रोसेस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर अग्रिशमन की 6 गाडिय़ों ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे बड़ी दुघर्टना टल गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। मिली जानकारी के अनुसार श्री गंगा पैडी प्रोसेस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। वहां के कर्मचारियों ने इस सूचना तत्काल अग्रिशमन विभाग को दी। सूचना पर अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने राईस मिल में लगी आग को बड़े बहादुरी से कई घंटों की मशक्कत से के बाद कंट्रोल किया और आग को आस पास के इलाकों तक बढऩे से रोक लिया गया। आग बुझाने में करीबन चार से छह गाड़ी पानी का उपयोग किया गया।
बताया जाता है कि धुआं इतना ज्यादा था कि अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में बहुत कॉफ ी तकलीफ हो रही थी और साथ ही सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने की सहायता के तौर पर जे.के लक्ष्मी सीमेंट के भी अग्निशमन वाहन ने मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण कार्य में सहयोग दिया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।




