थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस ने सीएसईबी कॉलोनी के एनडी क्वार्टर में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो अपचारी बालक, एक खरीदार अजय यादव, और मुख्य आरोपी शिवम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
प्रार्थी पी.वी. सुब्रमण्यम, जो कि सीएसईबी कॉलोनी के एनडी-42 क्वार्टर में रहते हैं, 29 अप्रैल 2025 को जब तेलंगाना से कोरबा लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनके घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और आलमारी में रखे जेवरात व नगदी चोरी हो चुके हैं। उन्होंने तत्काल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला अपराध क्रमांक 253/2025 धारा 331(4), 305(A), 317(2), 112(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर लिया गया।
जांच में तेजी और तकनीकी सहायता
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
जांच के दौरान सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़के एक युवक शिवम कश्यप के साथ शराबखोरी व पैसों की खुली खर्चदारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों नाबालिगों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और बताया कि शेष चोरी का माल अजय यादव को बेचा गया है।
आरोपियों से पूछताछ के बाद जो मशरुका बरामद हुआ उसमें सोने का हार, चैन, अंगूठी, चांदी की पायल, चेन, लोटा, कांसे की थाली, पीतल का लोटा शामिल है, जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी मे 1. शिवम कश्यप पिता घनाराम कश्यप, उम्र 19 वर्ष, निवासी आरामशीन, कुटी दुकान के पास, थाना सिविल लाइन, कोरबा
2. अजय यादव पिता स्व. सतीष यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी जेल रोड, मोहलाईनभाठा, थाना कटघोरा, कोरबा
साथ ही, दो अपचारी बालक भी गिरफ्त में लिए गए हैं।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में सउनि दुर्गेश राठौर, प्रआर. राकेश सिंह, आर. जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत, संदीप भगत, शेख शहबान, प्रमेंद्र चंद्रा, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र राठिया, ज्योति टोप्पो, मआर. रेहाना फातिमा, मआर. रजनी कंवर की सक्रिय भूमिका रही।




