सरकारी डॉक्टर क्लिनिक की आड़ में दे रहा था अस्पताल जैसी सुविधाएं, एसडीएम की अगुवाई में टीम ने मारा छापा

SHARE:

जगदलपुर । बस्तर जिले में एक सरकारी डॉक्टर की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर बेखौफ होकर घर पर क्लिनिक की आड़ में अस्पताल जैसी सुविधाएं दे रहा था। प्रशासन को इस बारे में शिकायत मिली, जिसके बाद टीम का गठन कर क्लिनिक पर छापेमारी की गई। छापे के बाद प्रशासन ने क्लिनिक को सील कर दिया है।जानकारी के मुताबिक, बास्तानार स्वस्थ केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉ. एस एस भारद्वाज ने बड़े किलेपाल में अपने घर पर अवैध तरीके से क्लिनिक खोला था। कहने को तो ये क्लिनिक था मगर यहां अस्पताल की तरह सुविधाएं दी जा रही थी। लोगों ने प्रशासन से इसकी शिकयत की थी, जिसके बाद एसडीएम की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। जिसमें बीएमओ, तहसीलदार और थाना प्रभारी को शामिल किया गया। दरअसल, यहां क्लिनिक में टीम को दबिश के दौरान चार बेड वाला वार्ड, दवाएं और जांच कक्ष मिला, जिससे सरकारी डॉक्टर की लापरवाही उगाजर हो गई।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now