पुलिस अधीक्षक मुंगेली की उपस्थिति में परेड तथा आग लगने पर आपातकाल स्थिति में बचाव को लेकर पुलिसकर्मियों को मॉक ड्रिल कराया गया

SHARE:

मुंगेली । पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को फायर एण्ड सेफ्टी के संबंध में दी गयी जानकारी। जिला मुंगेली के पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को आग लगने पर सुरक्षा संबधी जानकारी प्रदाय करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 09.05.2025 को मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा द्वारा रक्षित केन्द्र मुंगेली में रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रीष्ट तिग्गा बघेल के नेतृत्व में जिले में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का साप्ताहिक जनरल परेड लिया गया। पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की नींव माना जाता है, यह न केवल अनुशासन को मजबुत करती है बल्कि टीम वर्क की भावना भी विकसित करती है, इससे पुलिस के जवान शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त रहते हैं,सलामी पश्चात् पुलिसकर्मियो के टर्नआउट का निरीक्षण कर चेक किया गया। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली की उपस्थिति में फायर एण्ड सेफ्टी के संबंध में पुलिसकर्मियो को फायर अभ्यास कराया गया। जिसमें जिला नगर सेना कार्यालय मुंगेली से अग्निशमन विभाग द्वारा बताया गया कि गैस सिलेण्डर में आग लगने पर कैसे बुझाया जाये, घर एवं दुकान में आग लगने पर तुरंत क्या कार्यवाही करना चाहिये के संबंध में जानकारी बताकर सुरक्षा संबंधी निर्देश से अवगत कराया गया। आग लगने के बाद तुरंत कैसे काबू पाया जाए, इसको लेकर पुलिसकर्मियों को डेमो दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया, आगलगी के दौरान भगदड़ न मचाते हुए कैसे सुरक्षित रहना है इसके बारे में बताया गया। आगलगी के दौरान मरीजों/घायलों को बारी – बारी से बाहर निकालते हुए अग्निशमन यंत्र में लगे कैप का उपयोग करते हुए अग्निशमन का उपयोग करना चाहिए, अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू नहीं होने की दशा में तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देनी चाहिए तथा आग लगी हो तब किसी भी परिस्थितियों में प्रवेश और निकास द्वार को अवरूद्ध नहीं करना चाहिए। इसी क्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाकर इसकी जानकारी दी गई वही मौके पर आपातकाल स्थिति में बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कराया गया तथा गैस टंकी में आग लगने पर मौके पर गैस टंकी में लगी आग के विपरीत दिशा में खड़े होकर कंबल को पानी में भीगाकर बुझाया गया एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। परेड में उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री एस.आर. धृतलहरे, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल, जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं यातायात स्टाफ उपस्थित रहे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now