अवैध अप्रवासियों की धर पकड़ हेतु दुर्ग पुलिस एवं जिला प्रशासन का अभियान

SHARE:

 दुर्ग पुलिस व जिला प्रशासन के व्दारा ली गयी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं श्रमिक ठेकेदारों एवं एंसीलरी व द्रांसपोर्टर एसोसिएशन की बैठक

 श्रमिकों के संबंध में सत्यापन के संबंध में दिया गया दिशा निर्देश

 सभी ठेका श्रमिकों का लिया जाएगा फिंगर प्रिण्ट तैयार किया जाएगा एक डेटाबेस, जिससे लुक छिपकर रहने वाले अपराधियों की पहचान होगी आसान

दुर्ग। आज दिनांक 09.05.2025 को पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई में दुर्ग पुलिस एवं जिला प्रशासन के व्दारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले श्रमिक ठेकेदार तथा बीएसपी सहायक उद्योग व भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले ट्रांसपोर्टरों की मीटिंग ली गयी, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके अधीनस्थ भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है इसलिए सभी को इसका पालन करना है, इस सन्दर्भ में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया है कि भविष्य में जो भी श्रमिकों का गेटपास जारी होगा वह क्यूआर कोड के साथ जारी किया जाएगा ताकि श्रमिकों का वेरिफिकेशन तत्काल किया जा सकें ।इसी संबंध में उपस्थित सभी लोगों को उनके अधीनस्थ काम करने वाले श्रमिकों का केम्प लगाकर फिंगर प्रिण्ट लिया जाएगा एवं उसका डेटाबेस पुलिस के व्दारा तैयार किया जाएगा , जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध होने पर इसका मिलान करने से अपराधी की पहचान आसान होगी एवं दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से श्रमिक के रूप में काम करने वाले अपराधिक लोग जो कि लुक छिप कर पहचान छिपाकर रह रहे हैं, काम कर रहे हैं, उनको पहचान कर पाना आसान होगा ।मीटिंग में श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला दुर्ग, श्री वीरेन्द्र सिंह, अति. जिला दण्डाधिकारी, श्री सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री जे.एन. ठाकुर महाप्रबंधक, श्री विकास चन्द्रा महाप्रबंधक एवं श्री रोहित हरीत उप महाप्रबंधक के साथ ही बीएसपी काण्ट्रेक्टर एसोसिएशन, बीएसपी एंसीलरी एसोसिएशन, भिलाई ट्क ट्रेलर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now