नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

मुंगेली । जिल के सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर दिन दहाड़े महिला से स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। वहीं मामले में शामिल एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.04.2025 को प्रार्थीया श्रीमती ईश्वरी दयाराम कैवर्त पति दयाराम कैवर्त उम्र 32 वर्ष साकिन तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा जिला रायपुर (छ.ग.) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 29.04.2025 को प्रार्थिया ईश्वरी कैवर्त व उसके बेटा मिनेश अपने एक्टीवा वाहन से बिलासपुर से तिल्दा (नेवरा) जा रहे थे। प्रार्थिया स्कूटी में पीछे बैठी थी लगभग शाम 4.50 बजे चंद्रखुरी ओवर ब्रीज के पास एक बिना नंबर पल्सर मोटर सायकल ओरेंज ब्लेक कलर में सवार तीन व्याक्ति उनके एक्टीवा के बगल में आया और बीच मे बैठे व्यक्ति के द्वारा तेजी से बलपूर्वक झपट्टा मारकर हाथ मे रखे पर्स को लेकर भाग गये। पीडि़ता के पुत्र मिनेश कैवर्त कुछ दूर तक उनका पीछा किया किन्तु वे लोग भाग निकले। पर्स में 21000 रूपये नगद, ओप्पो कंपनी का मोबाईल,क्रेडीट कार्ड, एटीएम कार्ड व मोबाईल चार्जर था। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सरगांव में धारा 304, 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा साइबर सेल एवं थाना सरगांव की विशेष टीम गठित कर विभिन्न पहलुओं पर जांच करने निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना सरगंाव की विशेष टीम द्वारा नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज जांच, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पता तलाश कर आरोपीगण 01. विकास यादव पिता बिसाहू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमने थाना कोटा हा.मु. ग्राम डिघोरा थाना हिर्री जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं 02. मंजित जांगड़े पिता रामलाल जांगड़े उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डिघोरा थाना हिर्री जिला बिलासपुर (छ.ग.) से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकर किये और बताये कि छीना-झपटी से प्राप्त पर्स में रखे 21,000 रूपये को तीनों 7000-7000 रूपये आपस में बांट लिये और एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल को मंजित जांगड़े के पास रखे हैं तथा एच.डी.एफ.सी बैंक का क्रेडिट कार्ड, जिला सहकारी बैक का एटीएम कार्ड, व मोबाईल चार्जर को वहीं पास खेत में फेंक दिये हैं। आरोपी विकास यादव के कब्जे से नगदी रकम 2450 रू व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर को तथा आरोपी मंजित जांगड़े के कब्जे से नगदी रकम 2500 रू एवं झपटी से प्राप्त एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगणों का अपराध कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने पर विधिवत् दिनांक 05.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में संलिप्त एक आरेापी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now