कोरबा । विकासखंड पाली अंतर्गत सरायपाली बुड़बुड़ में स्थित एसईसीएल की खदान से कोयला उठाव को लेकर रंगदारी का एक और नया मामला सामने आया हैं। प्रति टन 45 रुपए की रंगदारी वसूलने के लिए डराने-धमकाने और पैसे नहीं देने पर कोयला उठाने के लिए गाडिय़ों को प्रवेश नहीं दिए जाने से संबंधित एक मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।बताया जाता है कि एसईसीएल से मयफिल कंपनी ने कोयला खरीदा है। कंपनी ने एसईसीएल से 33 हजार 821 मिट्रिक टन कोयला उठाने के लिए अनुबंध किया है। इसी सिलसिले में सोमवार को मयफिल कंपनी की गाड़ी और कर्मचारी कोसला उठाने के लिए सरायपाली खदान पहुंचे थे। जैसे ही कंपनी की ओर से अपनी गाडिय़ों को खदान के भीतर ले जाने का प्रयास किया गया, वैसे ही शाम लगभग 5 बजे तीन युवक जनी नायक, चंदन सिंह बंजारा और तिरिथ वहां पहुंचे। तीनों ने एमफिल कंपनी के कर्मचारियों से प्रति टन कोयला उठाने के लिए 45 रुपए रंगदारी की मांग किया। पैसे नहीं देने पर गाड़ी को अंदर घुसने से रोक दिया। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के कर्मचारी दीपका से सरायपाली पहुंचे। उन्होंने रंगदारी मांगने वाले युवकों से बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि जब तक तुम्हारा मालिक रंगदारी नहीं देता गाडिय़ों को खदान के भीतर घुसने नहीं दिया जाएगा। रंगदारों ने मयफिल कंपनी के अधिकारियों से कहा कि दिक्कत होने पर एसईसीएल के अफसरों से बात करें। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है।




