सेवा सहकारी समिति के संस्था प्रबंधक की मनमानी,

SHARE:

कलेक्टर से हुई शिकायत कार्रवाई की उठी मांग

 

खाद न मिलने से किसान परेशान

 

जैजैपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है जहाँ सबसे अधिक धान की फसल होती है इसीलिए छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। खरीफ फसल में धान की खेती सबसे ज्यादा होती है लेकिन इस बार पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद सेवा सहकारी समितियों में उपलब्ध नही है जिसके कारण धान की फसल की उत्पादकता को लेकर किसान चिंतित हैं।

 

दरअसल पूरा मामला जैजैपुर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति खजुरानी पंजीयन क्रमांक 1103 के संस्था प्रबंधक लालदेव चंद्रा खाद वितरण में मनमानी रवैया अपना रहे हैं और किसानों को परेशान कर रहे हैं खजुरानी कि निवासी होने के नाते गांव के रसूखदार किसानों को पहले खाद वितरण कर देते हैं और खम्हारडीह के किसानों घुमाया जाता है अभी धान की फसल को यूरिया डीएपी खाद की अति आवश्यकता है लेकिन खम्हारडीह के 90 प्रतिशत किसानों को अभी तक खाद नही मिल पाया है जिससे नाराज खम्हारडीह के किसान सहित सरपंच संगीत कुमार चन्द्रा ने संस्था प्रबंधक लालदेव चंद्रा के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत किया है और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल खाद उपलब्ध कराने की बात अपनी शिकायत में लिखी है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now