17वीं सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की हड़ताल जारी

SHARE:

रायपुर।  राज्यभर के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़तााल पर है। हड़ताल को अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा। इधर राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल  पर चले जाने के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं भूमि व्यपवर्तन का काम नहीं हो पा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के अनुसार हमारे ऊपर काम का अत्यधिक बोझ होता है, उन्होंने बताया कि हमें वाहन, ईंधन, ड्राइवर, कम्प्यूटर, प्रिंटर, ऑपरेटर, स्टेनो, क्लर्क नहीं मिलता, लेकिन अधिकारियों का मैसेज सुबह से आ जाता है। हमें आपात स्थिति में भी काम करना पड़ता है। वाहन एवं ड्राइवर नहीं होने पर धरना, प्राकृतिक आपदा तथा प्रोटोकाल सहित अन्य स्थानों पर अपने निजी साधनों से जाना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि हमारी मांग सरकार पूरी करें। इधर राजस्व विभाग के अनुसार बातचीत का पहला हो चुका है, जो कि विफल हो गया। संघ के अनुसार हमारा आंदोलन सकारात्मक है, हम आम जनता को परेशान करना नहीं चाहते, हमारा उद्देश्य,सजग एवं समर्थ राजस्व तंत्र की स्थापना है। इस आंदोनल को प्रभावी बनाया जाएगा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now