बेंगलुरु। बेंगलुरु शहर के हुलिमावु थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 13 वर्षीय स्कूली छात्र निश्चित का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार शाम उस समय हुई जब छात्र ट्यूशन से लौटते समय लापता हो गया. निश्चित, जो अरकेरे के शांतिनिकेतन लेआउट में अपने माता-पिता के साथ रहता था, बुधवार शाम को हमेशा की तरह ट्यूशन से वापस लौट रहा था. वह साइकिल से घर आ रहा था, जब बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया. छात्र के देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई, और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी.
रात होते-होते अपहरणकर्ताओं ने निश्चित के माता-पिता को फोन किया और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. परिजन पैसे देने को तैयार थे, लेकिन तब तक मामला पुलिस के पास पहुंच चुका था. हुलिमावु पुलिस थाने में गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल डिटेल्स के ज़रिए अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये तलाशी अभियान तेज कर दिया गया.
गुरुवार को तलाशी के दौरान पुलिस को बन्नेरघट्टा वन क्षेत्र में एक अधजला शव मिला, जिसकी पहचान निश्चित के रूप में की गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले उसका गला घोंटा, फिर पेट्रोल डालकर उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया, ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके. पुलिस का मानना है कि यह हत्या एक सुनियोजित अपराध हो सकती है, और संभवत: अपहरण की आड़ में अंजाम दी गई हो. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी नारायण (इलेक्ट्रॉनिक सिटी डिवीजन) और एसपी सी.के. बाबा (बेंगलुरु ग्रामीण) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल हुलिमावु पुलिस स्टेशन में हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस टीमों को संदिग्ध मोबाइल नंबरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में लगाया गया है. निश्चित के पिता एक प्रतिष्ठित कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं. यह परिवार अपने होनहार बेटे के भविष्य को लेकर सपने संजो रहा था, जो अब एक जघन्य अपराध का शिकार हो गया. परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें अब भी इस अमानवीय घटना पर यकीन नहीं हो पा रहा.




