महिला से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 5.20 लाख की ठगी

SHARE:

रायपुर। राजधानी रायपुर में कलिंगा यूनिवर्सिटी में डिप्टी मैनेजर (कैरियर एंड कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर) के पद पर कार्यरत जयश्री वर्मा से साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम के झांसे में लेकर करीब 5.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में उन्होंने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर भी मामला रिपोर्ट किया है। जयश्री ने पुलिस को बताया कि 4 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर एक वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने संपर्क किया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम परकाव्या पूजाÓ नाम के अकाउंट से जोड़ा गया। शुरुआत में छोटे टास्क देकर विश्वास जीतने की कोशिश की गईजैसे कि 180 रुपये वेलकम बोनस और 17 कार्य पूरे करने पर 200 रुपये की पेमेंट दी गई। इसके बाद जयश्री को क्रूड ऑयल ग्रुप में शामिल किया गया, जहां क्रमिक रूप से अधिक निवेश करने का दबाव डाला गया। उन्होंने अलगअलग बैंक खातोंजैसे मिजोरम रूरल बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआईमें 800 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की राशि ट्रांसफर की। खाताधारकों के नाम अदोर, पटोर मोनी, राकेश, डाप्लू और सुरेश दारा बताए गए हैं। ठगों ने निवेश पर 30त्न लाभ का लालच दिया, लेकिन बाद में खाते को फ्रीज होने का बहाना बनाकर और पैसों की मांग करने लगे। 7 और 8 अप्रैल को जयश्री ने 40 हजार, 80 हजार और 1.45 लाख रुपये और ट्रांसफर किए, लेकिन बदले में केवल 10 हजार रुपये ही वापस मिले। अंतत: जब ठगों ने खाते अनलॉक कराने के लिए और पैसे की मांग की, तो जयश्री को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल भी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now