रायपुर। क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर अज्ञात आरोपी ने बुजुर्ग के खाते से 25 हजार रुपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर राखी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी एम.आर.ध्रुव 62 वर्ष अर्जुनी भाठापारा बलौदाबाजार का रहहने वाला है। प्रार्थी संचनालय इंद्रावती भवन में काम करती है। बताया जाता है कि अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी को कॉल कर क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने का झांसा देकर उसके खाते 25 हजार रुपए पार कर दिया।




