हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 290 सड़कें अवरुद्ध, एक महीने में 170 की मौत

SHARE:

शिमला  । हिमाचल प्रदेश में मानसून की भीषण बारिश ने कहर बरपाया हुआ है, जिससे न केवल बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है बल्कि मौतों की संख्या बढ़ रही है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, राज्य भर में लगातार हो रही बारिश के कारण 30 जुलाई की शाम तक 289 सड़कें अवरुद्ध हैं और 346 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं। पहाड़ी राज्य में 254 जलापूर्ति योजनाएं भी बारिश के कारण बाधित हुई हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल में 20 जून से 30 जुलाई के बीच बारिश के कारण 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, 94 लोगों की मौत भूस्खलन, बाढ़, बिजली गिरने और डूबने से हुई, जबकि 74 लोग खराब दृश्यता, पहाडिय़ों में फिसलन की वजह से सड़क हादसों का शिकार हुए हैं। इस बीच सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान हुआ, 2,743 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई, 680 घर क्षतिग्रस्त हुए और 22,900 पशुधन हानि हुई है। हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और चंबा जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अकेले मंडी में 35 मौत हुई है। यहां कई पुल और घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल्लू जिले में अब तक 48 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। यहां के दरमेढ़ा गांव के 65 निवासियों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया है। अभी राज्य में बारिश जारी रहेगी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now