बनाहिल में उड़ती राखड़ से जनजीवन बेहाल

SHARE:

प्रशासन की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

कल कलेक्टर और एसडीम को सौंपेंगे आवेदन

7 दिवस के भीतर हो कार्यवाही अन्यथा होगा जन आंदोलन

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा ब्लॉक के ग्राम बनाहिल और आसपास के इलाके राइस मिलों से उड़ती राखड़ के संकट से जूझ रहे हैं। गांव में हवा में तैरती राखड़ ने सांस लेना तक दूभर कर दिया है। बीते बीस दिनों से स्थिति और भी बदतर हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है।

धूल-धुंए से घिरा गांव, खेत और तालाब भी प्रभावित

भाटापारा मोहल्ला समेत कई क्षेत्रों में राखड़ की परत खेतों और जलस्रोतों पर जम गई है। ग्रामीणों के अनुसार, फसलें नष्ट हो रही हैं और मवेशियों के लिए पानी तक पीने लायक नहीं बचा है। घरों की दीवारें, छतें और आंगन हर रोज राख से ढंक जाते हैं।

स्वास्थ्य संकट गहराया, बच्चों और बुजुर्गों पर गंभीर असर

गांव में खांसी, आंखों में जलन, सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को निजी क्लिनिक में महंगे इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं।

मिल मालिकों पर संरक्षण का आरोप, कार्रवाई की बजाय बढ़ी लापरवाही

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को कई बार शिकायतें दी गईं, जिनमें 24 जून को सरपंच द्वारा दी गई लिखित शिकायत और पटवारी की जांच रिपोर्ट भी शामिल है, लेकिन नतीजा शून्य रहा। उल्टा राइस मिलों की गतिविधियां और तेज हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों में यह विश्वास गहराता जा रहा है कि मिल मालिकों को “ऊपर से” संरक्षण प्राप्त है।

ग्रामीणों की चेतावनी: नहीं थमी राखड़, तो होगा चक्काजाम

गांव के लोगों ने ऐलान किया है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे चक्काजाम जैसे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। सरपंच व ग्रामीण संगठनों ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है और कल कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को इसकी विधिवत सूचना देने वाले हैं।

ग्रामीण बोले: हमारी सांसें छीनी जा रही हैं, अब चुप नहीं बैठेंगे

बनाहिल के एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा, “हमसे हमारी हवा छीनी जा रही है, पानी और भोजन दूषित हो चुका है। अब अगर प्रशासन नहीं जागा, तो हम खुद सड़कों पर उतरेंगे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now