प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर 140 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार

SHARE:

हैदराबाद। तेलंगाना में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर एक फर्जी संगठन ने आम लोगों से करीब 140 करोड़ रुपये की ठगी की. मामले में सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई की. संगठन के कथित चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया. सीआईडी इस जालसाजी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है.
तेलंगाना सीआईडी पुलिस ने तथाकथित मुद्रा कृषि कौशल विकास बहुराज्य सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष थिप्पीनेनी रामदासप्पा नायडू (61) और संगठन के सदस्य थिप्पीनेनी साईकिरन (43) को गिरफ्तार किया है. रामदासप्पा को अमरावती में गिरफ्तार किया गया, जबकि साईकिरन को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार, हैदराबाद स्थित इस सोसाइटी ने केंद्र सरकार की एक योजना के तहत दो हजार मार्केटिंग सुपरवाइजर की नौकरियों का वादा करते हुए अखबारों में विज्ञापन देकर जनता, विशेषकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों को लुभाया.
आवेदकों से शेयर पूंजी और बॉन्ड में निवेश के नाम पर पैसे मांगे गए. यहां तक कि उनसे उनकी मूल शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र भी जमा करवा लिये गए. आयोजकों ने भर्ती करने वालों को उच्च रिटर्न और सोसाइटी के बैंक बन जाने पर स्थायी सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया. कई लोगों को यह योजना असली लगी. जिसके परिणामस्वरूप 330 शाखाएं खोली गईं और लगभग 16 सौ कर्मचारियों की भर्ती की गई. नए कर्मचारियों को धन उगाहने के लक्ष्य दिए गए. उन पर जनता से धन इक_ करने का दबाव डाला गया. सीआईडी के अनुसार लगभग दो हजार लोग, जिनमें ज़्यादातर किसान, दिहाड़ी मज़दूर और छोटे व्यापारी शामिल थे इस धोखाधड़ी का शिकार हुए. इन सबने मिलकर लगभग 140 करोड़ रुपये की चपत लगाई. जो लोग वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए, उनके वेतन में कटौती की गई. जांच में पता चला कि रामदासप्पा ने एकत्रित धन का इस्तेमाल निजी और असंबंधित उद्देश्यों के लिए किया. जब कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. रामदासप्पा ने कथित तौर पर अपनी पत्रिका के जरिए उन्हें बदनाम किया और उन्हें और परेशान किया. 2020 और 2022 के बीच नल्लाकुंटा, काचेगुडा, गंभीरावपेट, वेमुलावाड़ा, दुब्बाका, रामायमपेट, अचंपेट और आत्मकुर पुलिस थानों में आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए. सीआईडी ने जांच अपने हाथ में ली. अब धन के इस्तेमाल के बारे में और सुराग जुटा रही है.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now