अभिनेता प्रकाश राज हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ

SHARE:

हैदराबाद। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे हैं। उनसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के कथित प्रचार के सिलसिले में पूछताछ हुई। प्रकाश राज उन 29 हस्तियों में शामिल हैं, जिनका नाम साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी में है। प्राथमिकी में कई अभिनेताओं और प्रभावशाली लोगों पर ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का आरोप है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश राज जंगली रमी नामक एक गेमिंग ऐप से जुड़े थे। उन्होंने ऐप का 2016 में प्रचार किया था। अभिनेता यह पहले भी बता चुके हैं कि 2017 में यह एहसास होने के बाद कि ऐप का विज्ञापन सही नहीं, उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए थे और तब से किसी भी गेमिंग ऐप का प्रचार नहीं किया। ईडी हस्तियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन और डिजिटल ट्रेल्स की भी जांच कर रही है।
ईडी ने प्रकाश राज के अलावा अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टेलीविजन एंकर श्रीमुखी को भी तलब किया है। इनसे भी आगे पूछताछ होगी। अभिनेता दग्गुबाती को 23 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए समय मांगा था। अब उन्हें 13 अगस्त को बुलाया गया है। मंचू लक्ष्मी भी उसी दिन आएंगी और विजय देवरकोंडा 6 अगस्त को पूछताछ में शामिल होंगे।
पुलिस ने भारत न्याय संहिता की धारा 49 के साथ धारा 318(4) और 112, तेलंगाना राज्य गेमिंग अधिनियम की धारा 4 और आईटी अधिनियम की धारा 66-डी के तहत एफआईआर दर्ज की है। ये सभी धोखाधड़ी गतिविधि और ऑनलाइन धोखे से संबंधित धाराएं हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now