फ्री फायर गेम विवाद में किशोर पर चाकू से हमला

SHARE:

रायपुर। मोबाइल गेम फ्री फायर को लेकर हुआ एक तीखा विवाद चाकूबाजी में बदल गया, जिसमें एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए उसके बड़े भाई को भी चाकू लगा है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवनी गांव की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे पवनी गांव में दिलीप कोशले की दुकान के पास हुई। खबरों के मुताबिक, 17 वर्षीय साहिल निषाद अपने दोस्तों के साथ फ्री फायर खेल रहा था, तभी आरोपी गोपी ध्रुवंशी से उसका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि ध्रुवंशी ने साहिल को ताना मारा, तुम अभी खेल में बच्चे हो, जिसके बाद गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी गईं। यह बहस जल्द ही शारीरिक झड़प में बदल गई। आरोप है कि ध्रुवंशी ने चाकू निकालकर साहिल पर जानलेवा हमला कर दिया। साहिल को सीने, दाहिने हाथ, भुजा और कान के पास गंभीर चोटें आई हैं। जब साहिल के बड़े भाई नागेश्वर निषाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें भी पीठ में चाकू मार दिया। दोनों भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। ग्रामीणों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। सोमवार को साहिल ने अपने पिता के साथ सिलयारी चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सिलयारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now