नशा मुक्त युवा पर शपथ मानव श्रृंखला चित्रकला बना कर रासे चैतमा में जनजागरूकता संदेश

SHARE:

चैतमा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के मार्गदर्शन में स्वंय सेवक अभिनव नीतिश जीवेश अनीश नवनीत विनय रोहित पंकज संदीप तुषार साहिल आयुष विजय ज्योति रश्मि मनोरमा दीपांजलि सुषमा अनामिका अनुष्का सुष्मिता अंशु पूनम अनूपा भाग्यश्री ने नशा मुक्त युवा मानव श्रृंखला,चित्रकला, नशा मुक्त शपथ बना कर जनजागरूकता का संदेश दिया। वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज का युवा देश का भविष्य है। उसकी ऊर्जा, सोच और मेहनत ही राष्ट्र को उन्नति की दिशा में अग्रसर करती है। लेकिन जब यही युवा नशे की गिरफ्त में आ जाता है तो उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इसलिए नशा मुक्त युवा का होना समाज और देश के लिए अत्यंत आवश्यक है।नशे की प्रवृत्ति और प्रभाव नशा एक सामाजिक बुराई है, जो युवाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से खोखला बना देता है। शराब, गुटखा, सिगरेट, ड्रग्स जैसे नशे युवाओं को गलत मार्ग की ओर ले जाते हैं। इससे पढ़ाई में रुकावट, स्वास्थ्य हानि, परिवार में तनाव और अपराध जैसे गंभीर परिणाम सामने आते हैं। यदि युवा नशा मुक्त होगा, तो उसकी सोच सकारात्मक होगी। वह अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहेगा, समाज में प्रेरणा बनेगा और देश के विकास में भागीदार बनेगा। नशा मुक्त युवा ही आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकता है। युवाओं को नशे के दुष्परिणामों,परिवार और समाज को सहयोगी भूमिका,खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रचनात्मक गतिविधियों में युवाओं को जोड़ाना होगा। नशा एक धीमा जहर है जो युवाओं के जीवन को बर्बाद कर देता है। अतः युवाओं को नशा मुक्त रहकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाना चाहिए। एक जागरूक, नशा मुक्त और स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है। नशा मुक्त युवा”कार्यक्रम में शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नेटी, नबीउल्ला सिद्दिकी, धनराज सिंह, विंध्यराज ने प्रशंसा की।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now