दिनदहाड़े व्यवसायी के घर लूटपाट करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर फेज 2 में शनिवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी के घर में लूटपाट की कोशिश की गई। आरोपी ने घर में घुसकर महिला सदस्यों को धमकाया और रुपये की मांग की, जिससे एक महिला जख्मी हो गई। हालांकि, परिजनों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।कंप्यूटर व्यवसायी नीलेश भुजाशिया जिनकी निहारिका महानदी कॉम्पलेक्स में कम्प्यूटर चैनल के नाम से दुकान संचालित है ,के घर में दोपहर को महिला सदस्य मौजूद थे। तभी एक व्यक्ति जबरदस्ती घर में घुस गया और खुद को जरूरतमंद बताकर रुपये की मांग करने लगा। आरोपी ने महिला सदस्यों को धमकाया और चाकू दिखाकर रुपये की मांग की, जिससे एक महिला ज ख्मी हो गई। घटना के समय पीडि़त महिला बिहार में रहने वाले अपने रिश्तेदार से बातचीत कर रही थी, जिससे उन्हें घटना की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत कोरबा में रहने वाले अपने रिश्तेदार अरुण को सूचित किया। अरुण ने अपने साथी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now