तिल्दा नेवरा :- बहेसर के ब्लैक फ्लाई कंपनी के बदबूदार गंध से आसपास के ग्रामीण परेशान , बैकुंठ :- समीप ग्राम बहेसर है जहाँ एक कंपनी ब्लैक फ्लाई लगा हुआ है,जिससे आसपास के ग्रामीण परेशान रहते है क्योकि सूत्रों का मानना है की कुछ केमिकल से कीड़ा बनाया जाता है, और वही कीड़ा के गंदी बदबु दार से ग्रामीण रहते है परेशान कब लगा या जाएगा कंपनी में लगाम आपको बता दें कि कुछ ही दूरी में तीन,तीन स्कूल संचालित है, सिर्वे में शासकीय प्राथमिक शाला और जे बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बहेसर मे प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है जिसमें सब से ज्यादा बच्चे व शिक्षा इस गंदी बदबू दार से अधिक परेशान रहते है, प्लांट के सामने से गुजरने वाले राहगीरों को नाक बंद करना पड़ता है साथ ही फैक्ट्री के नजदीक गांव बहेसर , सिर्वे , बरतोरी , कोनारी तुलसी आदि के घरों तक बदबू फैल रही है। जिसमें पूरी तरह से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है कंपनी प्रबंधक जिसमे पूरी तरह से कंपनी की बड़ी लापरवाही कहा जा सकती है,शरीर से जलन व उल्टियां होने जैसे इस ब्लैक फ्लाई कंपनी से बहुत ही गंदी बदबू आता रहता है,लेकिन अभी तक से आलाधिकारी चुप चाप बैठे हुए है, ना इसपे किसी भी प्रकार के कार्यवाही नही किया जा रहा है, रही बात एन,ओ,सी,की तो NOC ग्राम सभा में नहीं दिया गया है पूर्व सरपंच किरण सोहन वर्मा अपने सरपंच लेटर पेड से दिए गए है,न कोई न किसी भी तरीके से गांव में कोई ग्राम सभा का बैठक हुआ था, अगर ब्लैक फ्लाई कंपनी जल्द से जल्द इस गंदी बदबू नही रोक जाए तो आसापास के ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा,




