रिगनी / खरौद ग्राम पंचायत रिगनी कुकदा के काजी नाला में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। टुण्डरी, परमेश्वर दास मानीकपुरी (उम्र 31 वर्ष), पिता संजू दास मानीकपुरी, अपनी कार से चांपा की ओर जा रहे थे। रास्ते में वे रिगनी-कुकदा स्थित काजी नाला पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि पुल के ऊपर से लगभग तीन फुट ऊंचाई तक पानी बह रहा था स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद युवक ने लापरवाही पूर्वक यह कहते हुए पुल पार करने का प्रयास किया कि “मैं निकल जाऊंगा”। लेकिन जैसे ही कार पुल पर आगे बढ़ी, तेज बहाव ने नियंत्रण छीन लिया और कार बहने लगी। कुछ ही पल में युवक कार सहित बह गया सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू टीम को बुलाया। रात लगभग 12 बजे युवक को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि उसके साथ एक और युवक सलखन निवासी भी था, जो बहाव से बचने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया था और पूरी रात वहीं फंसा रहा। सुबह होते ही वह पेड़ से उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गंभीर सवाल लापरवाही परयह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही,नही बल्कि व्यक्तिगत जोखिम उठाने की सोच पर भी सवाल उठाती है। बारिश के मौसम में जब So-called का जलस्तर बढ़ जाता है, ऐसे में बिना सोचे-समझे पुल पार करना जानलेवा साबित हो सकता है।
रिगनी कुकदा में काजी नाला उफान पर, पुल के 5 फीट ऊपर बह रहा पानी
नवागढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत आनेवाले रिगनी कुकदा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते काजी नाला एक बार फिर उफान पर आ गया है। शुक्रवार को नाले का पानी पुल के ऊपर से लगभग 5 फीट की ऊंचाई पर बहता देखा गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और क्षेत्रवासियों को नाले के आसपास जाने से सख्त मना किया गया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे और SDM द्वारा नाले का निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है
ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो आसपास के गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट सकता है। प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की जा रही है ताकि हर साल बारिश में आने-जाने की समस्या से राहत मिल सके प्रशासन का टीम भी काजी नाला के दोनों पार लगा हुआ है शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी बार बार पेट्रोलीग कर रहा है काजी नाला में तैनात नगर सेना बाढ बचाओ टीम में राधेश्याम कश्यप जयप्रताप कठौतीया ग्राम कोटवार दिलीप चौहान राधे चौहान सहित बढा बचाओ दल की टीम तैनात है




