मां ने 8 साल की बेटी के साथ किया आत्मदाह, घर में मिली अधजली लाश

SHARE:

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर में मांबेटी की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मां ने 8 साल की बेटी के साथ आत्मदाह किया है. यह घटना नंदनी थाना क्षेत्र के बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, मृतिका जागेश्वरी साहू टाउनशिप स्थित अपने बीएसपी रिटायर्ड पिता के घर में रहती थी. पति से उनका विवाद चल रहा था. धमतरी जिला न्यायालय में तलाक का मामला लंबित था. महिला ने घर में आग लगाकर अपनी मासूम बच्ची के साथ स्वयं को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में जागेश्वरी साहू और बेटी दिव्यांशी साहू की मौत हो गई है. नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही. दरअसल जागेश्वरी साहू छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य थी. 8 साल पहले उनका विवाह धमतरी निवासी युवक से हुआ था, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका. 3 साल बाद ही जागेश्वरी और उनके पति के बीच आर्थिक तंगी को लेकर विवाद शुरू हो गया. पति की प्रताड़ना से परेशान जागेश्वरी अपने पिता के घर वापस गई थी. जानकारी के अनुसार उनके पति फोटोग्राफर का काम करता है, जिसने झूठ बोलकर बीएसपी कर्मी सीताराम साहू की बेटी जागेश्वरी साहू से शादी की थी.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now