सहायता समूहों के बैंक लिंकेज हेतु बैंकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न

SHARE:

जांजगीर-चांपा  कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज को सशक्त करने, मिशन की मूल अवधारणाओं, ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रक्रिया तथा आरबीआई मास्टर सर्कुलर की समग्र जानकारी प्रदान करने हेतु आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में बैंकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में श्रीमती नियति ध्रुवे एवं एन आर पी श्री गगन बिहारी भुईयाँ, एलडीएम श्री नरोत्तम साहू, जिला मिशन प्रबंधक श्री उपेन्द्र कुमार, समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, विकासखंड प्रभारी, एफएलसीआरपी, बैंक मित्र, बैंक सखी तथा बिहान टीम के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बैंकरों को स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण से जोड़ने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन प्रणाली, ऋण स्वीकृति एवं वितरण, दस्तावेजीकरण तथा आरबीआई के मास्टर सर्कुलर की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि बैंकर्स की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से महिला स्व-सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति में सशक्त सुधार संभव है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह प्रशिक्षण कार्यशाला बैंकों एवं स्व-सहायता समूहों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स/क्र

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now