छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मिले राहुल गांधी से

SHARE:

आदिवासी विधायकों का दल मिला नेता प्रतिपक्ष से
रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आदिवासी विधायकों का एक दल कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला। छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व विधायक अमरजीत भगत सहित अनेक आदिवासी विधायक राहुल गांधी से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराया। आदिवासी विधायकों ने जल, जंगल, जमीन में हो रहे फर्जीवाड़े में नेता प्रतिपक्ष को जानकारी दी है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आदिवासी विधायकों को भाजपा सरकार की जन विरोधी कार्यक्रमों का विरोध करने का निर्दश दिया है। इस अवसर पर आदिवासी विधायक बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि एक दिवसीय मुलाकात के पश्चात सभी रायपुर लौट जाएंगे। दीपक बैज ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यृुत दरों मेें बढ़ोत्तरी के विरोध में धरनाप्रदर्शन किया जा रहा है। आज दीपक बैज का कार्यक्रम दो वर्ष का पूरा हो गया। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न खदानों को एक निजी कंपनी को देने का विरोध कर रहे हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now