लिफ्ट का दरवाजा बंद करने पर भड़का शख्स, 12 साल के मासूम को पीटा, दांतों से काटा,सीसीटीवी में कैद हुई दरिंदगी

SHARE:

अंबरनाथ । महाराष्ट्र के अंबरनाथ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने की मामूली बात पर 12 साल के एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी ने बच्चे को न सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि उसके हाथ पर दांतों से भी काटा। यह पूरी दरिंदगी लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
यह चौंकाने वाली घटना 4 जुलाई की शाम करीब 5 बजे पालेगांव स्थित पटेल जेनॉन हाउसिंग प्रोजेक्ट की है। शंकरलाल पांडे का 12 वर्षीय बेटा त्यागी पांडे ट्यूशन जाने के लिए 14वीं मंजिल से लिफ्ट लेकर नीचे आ रहा था। जब लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी और बाहर कोई नहीं दिखा, तो त्यागी ने दरवाजा बंद करने का बटन दबा दिया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही त्यागी बटन दबाता है, 9वीं मंजिल पर रहने वाला कैलाश थवानी गुस्से में लिफ्ट के अंदर घुसता है और बच्चे पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है। इतना ही नहीं, वह गुस्से में त्यागी के हाथ पर दांतों से काट भी लेता है। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद एक महिला हाउसकीपर हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव करती है और लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोककर किसी तरह बच्चे को बाहर निकालती है। लेकिन आरोपी कैलाश का गुस्सा शांत नहीं होता और वह लॉबी में फिर से त्यागी पर हाथ उठा देता है।
घटना के बाद डरा-सहमा त्यागी जब घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई, तो उसकी मां उसे लेकर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया और चार दिन बाद मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है और वे आरोपी कैलाश थवानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के रूप में पुख्ता सबूत होने के बाद अब पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now