जयपुर। राजधानी जयपुर के चित्रकूट इलाके में एक 13 वर्षीय बालिका के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार की शाम सिद्धेश्वर पार्क में खेल रही बच्ची को एक अज्ञात युवक ने पहले पिज्जा और आइसक्रीम का लालच देकर फुसलाया, फिर जबरन ले जाने की कोशिश की। लेकिन होशियार बालिका ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आरोपी भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया। बच्ची के साहस से टला बड़ा हादसा
यह पूरी घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है। पीडि़त बच्ची अपनी मां के साथ चित्रकूट नगर में रहती है। उस शाम वह अपने छोटे भाई के साथ सिद्धेश्वर पार्क में खेलने गई थी। पार्क में मौजूद लोगों के मुताबिक, आरोपी युवक पिछले तीन–चार दिन से वहीं घूमता दिखाई दे रहा था और बच्चों से अनावश्यक बातचीत करने की कोशिश कर रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने बच्ची के छोटे भाई को आइसक्रीम के पैसे देकर भेज दिया और इसके बाद बच्ची को पिज्जा और चॉकलेट दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले जाने लगा। इसी बीच बच्ची ने होशमंदी और साहस का परिचय देते हुए जोर–जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर जुटी भीड़, आरोपी भागा
बच्ची की चीख–पुकार सुनकर पार्क में मौजूद अन्य लोग मौके पर दौड़े। भीड़ को पास आता देख आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में पीडि़ता घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की मां की शिकायत पर स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने क्या कहा? चित्रकूट थाने के अधिकारियों ने बताया कि पीडि़ता की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की कोशिश, झांसा देकर बहलाने और बच्चों को खतरे में डालने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया:
हम पार्क और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान होते ही गिरफ्तारी की जाएगी। अब पार्क में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।
इलाके में दहशत, माता–पिता चिंतित
घटना के बाद चित्रकूट और आस–पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित हैं और पार्कों में बच्चों को अकेले भेजने से डरने लगे हैं। कई माता–पिता ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की मांग की है।




