रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों से एक और दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथियों का दल बारिश के बाद जमीन पर आराम करता नजर आ रहा है। खास बात यह रही कि एक नन्हा हाथी बड़े हाथी के पेट पर चढऩे की कोशिश करता दिखा, लेकिन असफल रहने पर वह जमीन पर लोट–लोटकर मस्ती करने लगा। यह मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद हो गया।
यह वीडियो छाल वन परिक्षेत्र के हाटी बीट का है, जहां हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे से हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी के दौरान यह दृश्य देखा। वीडियो में देखा गया कि हाथी दल में कई छोटे शावक मौजूद थे और पीछे से दो बड़े हाथी भी आ पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, हाटी बीट क्षेत्र में इस समय 7 हाथियों का दल घूम रहा है। धरमजयगढ़ वन मंडल में सालभर हाथियों की मौजूदगी बनी रहती है, इसलिए यहां विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। हाथियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में तीन ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं— जिनमें से एक सामान्य और दो थर्मल कैमरे हैं, जो रात में भी निगरानी करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में कुल 7 हाथी मित्र दल तैनात हैं, जिनमें 3 छाल रेंज और 4 धरमजयगढ़ रेंज में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। वन विभाग लगातार इन हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है ताकि इंसान और हाथी के बीच टकराव से बचा जा सके।




