फुटू की कीमत छू रहा आसमान किलो 700, पांव 200 रूपए मार्केट में बिक रहा 

SHARE:

देवभोग – वनांचल क्षेत्रों में जैसे ही बारिश हुई तो ,जंगली फुटू निकलना शुरू हो गया है, जिससे वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीण वनवासी फुटू बड़ी संग्रहण करने जाते हैं,और उसे संग्रहण कर बाजार में बेचते है।यह फुटू विकास खण्ड मैनपुर के जंगलों में छाई हुई है। खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग फुटू बड़ी संग्रहण कर आय सृजन में इजाफा किया जा रहा है।इनकी बिक्री बाजारों में तेजी से चल रही है। जंगल क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण झोला में भर भर कर फुटू बड़ी संग्रहण कर रहे हैं। ज्ञात हो कि जंगलों में बसेरा करने वाले को हर मौसम में खाने-पीने नेसर्गिक उत्पादन जंगलों से होता है। जंगली इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों ने बताई कि पेड़ पौधे के पत्ते जमीन नीचे गिरी हुए पत्तियां फुटू बड़ी पैदा होता है। आज देवभोग में एक आदमी फुटू बड़ी का विक्रय कर रहा था। उसकी कीमत किलो 700 रूपए और पांव 200 रूपए में विक्रय कर रहा था।लोग फुटू बड़ी क्रय करने के लिए भारी संख्या में भीड़ लगी हुई थी। ऐसा माना जाता है कि इनकी कीमत आसमान छू रहा है,इसे काफी स्वादिष्ट और सेहत के लिए बेहतर बताया गया है। इसमें विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इस लिए लोग ज्यादा खरीद कर खाते हैं।इनकी आवक धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी तो कीमत भी अधिक बढ़ोतरी होगी।यह फुटू बड़ी बड़ी तादाद में अधिकतर इन जंगली इलाकों में पाया जाता है जैसे कि मैनपुर, धवलपुर,सिकासार, उदंती, इंदा गांव के जंगलों में पैदावार होती है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now